ककरोलिया घाटी में कीचड़ व‌ गंदगी का अंबार राहगीर परेशान

भीलवाड़ा समाचार 
विक्रम सिंह @काछोला
ककरोलिया घाटी गांव में इन दिनों  चारों ओर कीचड़ व गंदगी  पसरी हुई है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हे ऐसे में ककरोलिया घांटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से कीचड़ शुरू होता है जो एक किलोमीटर दूर थल नंदराय व चोहली मार्ग तक फैला हुआ है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं नाली निर्माण नहीं होने से घरों से निकला पानी सड़क पर इकट्ठा हो रहा है जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई महीनो से इकट्ठा  गंदा पानी अब सड़ांध मारने लगा है। लोगों को मच्छर जनित बीमारियां फैलने का  अंदेशा है लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय में आने जाने के समय विद्यार्थियों को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सफाई नहीं हुई है  पूरा गांव कीचड़ युक्त होने के बावजूद जिम्मेदारों के मौन रहने से आमजन में आक्रोश हैं लोगों ने कीचड़ व गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग की है